WBBL 2022 (Womens Big Bash League 2022) में आज एडिलेड स्ट्राइकर्स (ADSW) और ब्रिसबेन हीट (BRHW) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें ADSW ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत से लिया। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन महिला टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला टीम ने आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में 19.4 ओवर में महज 4 विकेट खोकर 156 रन बनाकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया।
मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंद में 45 रन बनाने वाली एडिलेड स्ट्राइकर्स महिला टीम की बल्लेबाज ब्रिजेट पैटरसन को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
Brisbane Heat Women ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
पहली पारी में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिसबेन हीट महिला टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए। BRHW की ओर से एमेलिया केर ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली तथा उनकी साथी खिलाड़ी लौरा हैरिस ने 33 और ग्रेस हैरिस ने 23 रन बनाकर ब्रिसबेन हीट के स्कोरबोर्ड को बढ़ाने में अपना सहयोग दिया। इसी की बदौलत ब्रिसबेन हीट ने 20 ओवर में 154 रन बनाए।
पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से मेगन शट् ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके तथा साथ ही उनकी साथी गेंदबाज डॉटिन ने 2 और ड्रेसी ब्राउन, अमांडा वेलिंग्टन और जेम्मा बार्सबे ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Adelaide Strikers Women ने 6 विकेट से जीता मैच
दूसरी पारी में 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम ने 19.4 ओवर में पारी की 2 गेंदें शेष रहते महज 4 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल करते ही मैच में जीत हासिल की। इस दौरान एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से वोल्वार्ड्ट ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली तथा उनकी साथी खिलाड़ी ब्रिजेट पैटरसन ने बखूबी साथ निभाते हुए 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 45 रनों की पारी खेली। इन्हीं पारियों की बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
ब्रिसबेन हीट महिला टीम की ओर से दूसरी पारी में चार्ली नॉट, एमेलिया कीर, जेस जोनासेन, कॉर्टने सिपेल ने 1-1 विकेट हासिल किए।
Follow for more Sports Updates and If You are a Fantasy Sports Fan, Download Our Mobile App. Also, follow our Facebook page Scores Now.