प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का कारवां अपने आखिरी चरण में हैदराबाद पहुंच गया है। पीकेएल 9 का दूसरा लेग 18 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक गच्चीबौली इंडोर स्टेडियम, हैदराबाद में खेले जाएंगे।
Fantasy Dream11 Prediction For MUM VS DEL PKL 9
मंगलवार को प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 में पहला मुकाबला दबंग दिल्ली और यु मुम्बा के बीच रात 7:30 बजे हैदराबाद के गच्चीबौली इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा।
यु मुम्बा की टीम में अनुभवी खिलाड़ी का ना होना उनको काफी दिक्कते दे रहा है, कप्तान सुरेंद्र सिंह चोट के कारण लगातार काफी मैचों से बाहर चल रहे हैं। मुम्बा ने अभी तक प्रो कबड्डी लीग 2022 में 20 मुकाबले खेलें हैं, जिसमें से उनको 9 मैच में जीत हासिल हुई है वहीं 11 मैच में उनको हार का सामना करना पड़ा है।
दबंग दिल्ली की टीम का प्रदर्शन इस सीजन की शुरुआत में काफी अच्छा रहा था, टीम के कप्तान और स्टार रेडर नवीन कुमार अंत में आते-आते टच पॉइंट लेने में कामयाब नहीं हुए व् टीम का डिफेंडर खेमा भी काफी निराश कर रहा है।
READ THIS ALSO Pro Kabaddi League 2022: All Points Table, Most Raid Points, Most Tackle Points Full List Update
दबंग दिल्ली ने सीजन 9 में अभी तक कुल 20 मुकाबले खेलें हैं जिसमें उनको 9 मैच में जीत हासिल हुई है वहीं 10 मुकाबलों में उनको हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों ही टीमों के लिए ये करो या मारो वाला मुकाबला है, जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बढ़ जाएगी।
Fantasy Dream11 Prediction For MUM VS DEL PKL 9
Checkout LIVE SCORE
दबंग दिल्ली (DEL) की संभावित प्लेइंग 7:
नवीन कुमार, आशु मलिक, विजय मालिक, संदीप कुमार ढुल, विशाल लाठर, रवि कुमार, अमित हुड्डा
यु मुम्बा (MUM) की संभावित प्लेइंग 7:
गुमान सिंह, आशीष, जय भगवान, हैदर अली, किरन, हरेंद्र कुमार, रिंकू एचसी
मैच डिटेल
मैच – यु मुम्बा बनाम दबंग दिल्ली
तारीख – 6 Dec 2022, 7:30 PM IST
स्थान – हैदराबाद
Fantasy Dream11 Prediction For MUM VS DEL PKL 9:
खिलाड़ी- विशाल, रिंकू, विजय मालिक, आशु मालिक, गुमान सिंह
कप्तान- नवीन कुमार
उपकप्तान- आशीष
READ THIS ALSO Pro Kabaddi League 2022: Top-10 Raiders(7 OCT To 19 OCT)
FOR KABADDI LIVE SCORE FOLLOW SCORES NOW
READ THIS ALSO ICCA T20 SVD VS INW: Fantasy Prediction, Dream 11 Team, Dream 11 Prediction, Pitch Report, Live Score
If You are a Fantasy Sports Fan, Download Our Ios And Android App and follow our Facebook page Scores Now