एशिया कप 2023 में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा है। पाकिस्तानी टीम ने इस टूर्नामेंट में कुल 5 मुकाबले खेले जिसमें 2 में उन्हें जीत मिली, और 2 में वो हारे। और बाकि बचा एक मैच जो भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज का था। जो बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब ये बात पाकिस्तानियों के चैन से सोने नहीं दे रही हैं। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट टीम की परफॉर्मेंस का विश्लेषण करने में लोग लगे हुए हैं।
पूर्व कप्तान मोईन खान ने बाबर को बचाया।
इसी गंगा में हाथ धोते हुए पूर्व कप्तान मोईन खान का एक दनदनाता हुआ बयान सामने आया है। उनका कहना है कि एशिया कप के दौरान पाकिस्तान की टीम में यूनिटी की बहुत कमी है। पाकिस्तान के जियो टीवी पर बात करते हुए, पूर्व विकेटकीपर मोइन खान ने कहा कि टीम में एकता की बहुत कमी है। साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया है कि ऐसा लगता था कि टीम के कप्तान बाबर को कई बार अलग-थलग छोड़ दिया गया था। उन्होंने आगे कहा की ‘ हमने पूरे टूर्नामेंट में देखा बाबर कितना अकेले थे। मैंने पहले भी इस बारे में लोगों को बोला है … कोई भी खिलाड़ी बाबर की ओर नहीं आता। न तो रिजवान उनके पास आया और न ही उपकप्तान उनका साथ देते हैं।ऐसा लगा कि हर कोई बिखरा हुआ है, टीम में कोई एकता नहीं है।’
बाबर और शाहीन के बिच बहस की खबरें !
दोस्तों इसी मुद्दे पर आग सेकने के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी कूद पड़े है। दरअसल श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान को करीबी मुकाबले में दो विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम से काफी कहासुनी की खबर भी आई थी। ऐसा कहा जा रहा था कि बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों की क्लास लगाई है और इस दौरान उनकी कहासुनी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से भी हो गई । आपको बता दें की शाहीन अफरीदी की शादी शाहिद अफरीदी की बेटी से होनी है। मा टीवी को अपना इंटरव्यू देते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि, ‘अभी पैनिक बटन नहीं दबाना चाहिए। वर्ल्ड कप के लिए ये बेस्ट उपलब्ध खिलाड़ी हैं और वर्ल्ड कप अब बस सिर पर ही है। बाबर आजम को कप्तान के तौर पर सपोर्ट करना चाहिए, लेकिन साथ ही अहम मौकों पर उन्हें कम से कम गलतियां करनी चाहिए और गलतियों से सबक लेना चाहिए।’
Read Also: आठवीं बार एशिया कप चैंपियन बना भारत, हासिल की वनडे में सबसे बड़ी जीत।
क्या ये बहस ड्रेसिंग रूम में हुई?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे संकेत मिले हैं कि बाबर आजम ने टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असंतोष जताया है । इस पर शाहीन शाह अफरीदी ने जवाब दिया और बाबर को उन खिलाड़ियों के योगदान को सराहने की सलाह दी, जिन्होंने सराहनीय प्रदर्शन किया था। क्या ये बहस ड्रेसिंग रूम में हुई? इस पर पाकिस्तान टीम के एक सीनियर प्लेयर ने कहा है, कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। पाकिस्तान की प्रमुख वेबसाइट क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार, सीनियर खिलाड़ी ने दावा किया कि मीटिंग में खिलाड़ियों ने सिर्फ अपने विचार साझा किए। सीनियर प्लेयर का कहना है की, “टीम का पूरा ध्यान क्रिकेट पर है और हमें आलोचकों की चिंता नहीं है। मैच हारने से हमारे आलोचकों को अपनी राय व्यक्त करने का मौका मिलता है। लेकिन ये केवल नकारात्मक अटकलें हैं। और मौखिक तकरार या कोचिंग स्टाफ को हस्तक्षेप करने की जरूरत की अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। सभी ने एक साथ बैठक छोड़ी र टीम के कई साथी एक ही फ्लाइट से वापस पाकिस्तान चले गए।”
एशिया कप में खराब परफॉर्मन्स।
नेपाल के खिलाफ टूर्नामेंट का शानदार अंदाज में आगाज करने के बाद पाकिस्तान का भारत के खिलाफ एशिया कप का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। आपको बता दें कि सुपर-4 का पहला मैच भी पाकिस्तान के लिए अच्छा रहा था। उन्होंने 7 विकेट से बांग्लादेश को धूल चटाई थी। मगर इसके बाद टीम इंडिया के हाथों उन्हें 228 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से पाकिस्तान इतना टूट गया था कि श्रीलंका के खिलाफ वह 252 रनों का लक्ष्य भी डिफेंड नहीं कर सका था। टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के कई मुख्य खिलाड़ी भी चोटिल हुए जो उनकी हार की एक बड़ी वजह बताई जा रही है।
जरूरी अपडेट।
वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की टीम 25 सितंबर को दुबई से होते हुए 27 सितंबर को भारत पहुंचेगी।
Follow For More Sports Updates And If You Are a Fantasy Sports Fan, Download our Mobile App Now!