आठवीं बार एशिया कप टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरी भारतीय टीम ने श्रीलंका के धागे खोल दिए। 10 विकेट से रौंदकर भारत ने एशिया कप चैंपियन का ख़िताब आठवीं बार अपने नाम कर लिया है। कोलंबो के मैदान पर खेले गए फाइनल में मोहम्मद सिराज ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए पूरी दुनिया से अपना लोहा मनवा लिया है।
मैच की बारीकियां।
मैच की बारीकियों की बात करें तो, टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी श्रीलंका को पहला झटका बुमराह से मिला था। उन्होंने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर कुसल परेरा को 0 पर आउट कर वापस पवेलियन भेज दिया। इसके बाद, सिराज ने अपना कमाल दिखाना शुरू किया। उन्होंने चौथे ओवर की पहली गेंद पर ओपनर पथुम निसांका को सिर्फ 2 रन पर ही आउट कर दिया, फिर तीसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को भी 0 पर ही चलता किया। फिर इसी ओवर की अगली ही गेंद पर चरिथ असलंका को भी 0 पर और छठी गेंद पर धनंजय डीसिल्वा को सिर्फ 4 रन पर आउट कर पूरी श्रीलंकाई टीम का मनोबल ही घुटनों पर ला दिया था। पर सिराज का कमाल अभी भी खत्म नहीं हुआ था, उन्होंने छठे ओवर में कप्तान दासुन शनाका को 0 पर और 12वें ओवर में कुसल मेंडिस को 17 पर ही आउट कर पूरी टीम के धागे खोल दिए थे। आपको बता दें एशिया कप के फाइनल में मेंडिस ने श्रीलंका के लिए सर्वाधिक रन बनाए थे। और फिर सिराज के बाद बची कुची कसर हार्दिक पांड्या ने 16 वें ओवर निकाल दी। उन्होंने में प्रमोद मदुशन को 1 रन पर और मथीशा पथिराना को 0 रन पर ही अपना शिकार बनाकर श्रीलंका पारी को पूरी तरह से समेट दिया था। अगर दुशान हेमंथा की बात करें तो वो मात्र 13 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
Read Also: आखिरी बॉल तक नहीं छोड़ी भारत ने आस, लेकिन बांग्लादेश ने मारी बाज़ी।
भारत के विकेट – टेकर।
सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए। उन्होंने एक ओवर में चार विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी थी। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट हासिल कर पूरी टीम को ही 15.2 ओवर में सिर्फ 50 रन पर समेट दिया। अगर रिकार्ड्स की बात करें तो यह श्रीलंका का भारत के सामने सबसे कम वनडे टोटल भी है।
भारत ने निभाई औपचारिकता।
श्रीलंकाई स्कोर के जवाब में भारत की तरफ से इशान किशन और शुभमन गिल बतौर ओपनर उतरे। इशान किशन ने 23 रन और शुभमन गिल ने 27 रन बना, 6.1 ओवर में 51 रन भारत के खाते में डाल भारत को आठवीं बार एशिया कप चैंपियन बना दिया। एक दिवसीय क्रिकेट के इतिहास में भारत की लक्ष्य का पीछा करते हुये यह अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज हुई है।
Follow For More Sports Updates And If You Are a Fantasy Sports Fan, Download our Mobile App Now!