Skip to content

Menu
  • Home
  • T20I
  • ODI
  • BBL 2023-24
  • ECS T10
  • T20 League
  • T10 League
  • FSK Plus
Menu
वर्ल्ड कप में भारत के रिकार्ड्स, इन टीमों से एक भी मैच नहीं हारी है।

वर्ल्ड कप में भारत के रिकार्ड्स, इन टीमों से एक भी मैच नहीं हारी है।

Posted on September 30, 2023

एशिया कप जीतने के बाद भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। और अपनी मेजबानी में विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार भी बन चुकी है। हालांकि, भारत को ट्रॉफी उठाने से पहले कई टीमों की चुनौतियों को पार करना बेहद जरूरी होगा। 5 अक्टूबर और 19 नवंबर तक होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ में 10 टीमें हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच चुकी हैं। बता दें टूर्नामेंट के मैच 10 मैदानों पर आयोजित होंगे। टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों के खिलाफ भारत के प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड 100 फीसदी रहा है। इन तीन देशों के खिलाफ टीम इंडिया विश्व कप इतिहास में अब तक इन से एक भी मैच नहीं हारी है। आइए अब विस्तार में जानते है कि बाकी नौ टीमों का रिकॉर्ड भारत के ख़िलाफ़ क्या रहा है।  


1. श्रीलंका 

सबसे पहले श्रीलंका की बात करें तो, श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप में भारत का रिकॉर्ड बराबरी वाला रहा है। दोनों टीमें अब तक विश्व कप में नौ बार आमने-सामने हुए हैं। इस दौरान चार मैच भारत और चार श्रीलंका ने जीते थे और एक मुकाबला बे नतीजा ही रहा था। मैच की बात करें तो भारत ने 1999, 2003, 2011 और 2019 में श्रीलंका टीम को हराया था। वहीं, 1979, 1996 में दो मैच और 2007 में भारत को हार का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन इनमें से दो हार भूलने लायक भी है। जिसमे पहला मैच है, 1996 का सेमीफाइनल का। क्योंकि भारतीय दर्शकों ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया को हारता देख उत्पात मचाना शुरू कर दिया। जिस वजह से बाद में श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया। वहीं दूसरे मैच की बात करें तो, 2007 विश्व कप के ग्रुप दौर में श्रीलंका टीम के खिलाफ मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली टीम विश्व कप से बाहर हो गई थी। हालांकि, भारत ने दोनों हार का बदला एक साथ 2011 के फाइनल में लिया। श्रीलंका टीम को हराकर भारत एक बार फिर विश्व कप विजेता बन चुका था। अब अगर 2023 वर्ल्ड कप की बात करे तो इस बार भारत बनाम श्रीलंका मैच : 2 नवंबर (मुंबई) है । 


2. इंग्लैंड 

आकड़ों की माने तो भारत का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप इतिहास में कुछ खास नहीं रहा है। भारत को आठ में से सिर्फ तीन मैचों में ही जीत हासिल हुई है और चार मैचों में करारी हार। और बचा हुआ एक मैच टाई रहा था। 1983, 1999 और 2003 संस्करण में भारत इंग्लैंड को हराने में सफल हुई थी। लेकिन आकड़ों के हिसाब से पिछले 20 साल से विश्व कप में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ जीत नहीं मिली है। 2011 में दोनों के बीच खेला गया मैच टाई हुआ था। वहीं, 2019 में भारत को हार का सामना करना पड़ा था और 2007 और 2015 में दोनों टीमें आमने-सामने नहीं हुई थीं। अब अगर 2023 वर्ल्ड कप की बात करे तो इस बार भारत बनाम इंग्लैंड मैच : 29 अक्टूबर (लखनऊ) है । 


3. न्यूजीलैंड 

न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है जिसने विश्व कप के इतिहास में भारत को काफी परेशान किया है। दोनों के बीच अब तक नौ मैच खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया सिर्फ तीन मैच ही जीत पाई है। और बाकि पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच रद्द हुआ है। बता दें भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली बार 2003 में जीता था। और बाकी दो मैच 1987 में जीते थे। अब अगर न्यूजीलैंड की बात करे तो 1975, 1979, 1992, 1999 और 2019 में भारत को हार का सामना करना पड़ा। वहीं 2019 में एक मैच रद्द हुआ था, फिर बाद में  सेमीफाइनल में कीवी टीम ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। अब अगर 2023 वर्ल्ड कप की बात करे तो इस बार भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच : 22 अक्टूबर (धर्मशाला) है । 


Read Also: वार्मअप मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को रौंदा। 


4. पाकिस्तान 

आकड़ो के हिसाब से पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में भारत की जीत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अब तक भारत अपने पड़ोसी देश के खिलाफ एक मैच भी नहीं हारा है। भारत और पाकिस्तान विश्व कप में अब तक सात बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। और सातों बार भारत ही पाकिस्तान से जीता है। बता दें भारत पाकिस्तान को 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में हरा चुका है। अब अगर 2023 वर्ल्ड कप की बात करे तो इस बार भारत बनाम पाकिस्तान मैच : 14 अक्टूबर (अहमदाबाद) है । 


5. ऑस्ट्रेलिया 

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप में अब तक सिर्फ चार मैचों में जीत मिल सकी है। वहीं, भारत को आठ बार हार का सामना करना पड़ा है। अब अगर चार जीत की बात करें तो 1983, 1987, 2011 और 2019 में भारत ने पांच बार की चैंपियन टीम ने धूल चटाई हैं। दोनों टीमों ने 2003 विश्व कप का फाइनल और 2015 विश्व कप का सेमीफाइनल एक दूसरे के सामने खेला था। और दोनों मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अब अगर जीत की बात करे तो भारत को विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया पर सबसे यादगार जीत 2011 में मिली थी। तब भारत ने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की थी और फिर श्रीलंका को हराकर विश्व कप अपने नाम कर लिया था। अब अगर 2023 वर्ल्ड कप की बात करे तो इस बार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच : 8  अक्टूबर (चेन्नई) है । 


6. बांग्लादेश 

भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप में अब तक कुल चार मैच खेले गए हैं। जिसमे टीम इंडिया ने तीन मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, 2007 विश्व कप में भारत को हराकर बांग्लादेश टीम ने सनसनी मचा दी थी। इस हार का असर ऐसा था कि टीम इंडिया टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई थी। इसके बाद भारत ने लगातार तीन बार 2011, 2015, 2019 में बांग्लादेश को विश्व कप टूर्नामेंट में हराया है। अब अगर 2023 वर्ल्ड कप की बात करे तो इस बार भारत बनाम बांग्लादेश मैच की तारीख और जगह:19 अक्टूबर (पुणे) है ।


7. दक्षिण अफ्रीका

आकड़ो के मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 1992 से 2019 विश्व कप के बीच पांच मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत सिर्फ दो जीत मिली है और अफ्रीकी टीम ने तीन मुकाबलों को अपने नाम किये है। 1992, 1999, 2011 में हारने के बाद टीम इंडिया ने पिछले दो विश्व कप 2015 और 2019 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की है। अब अगर 2023 वर्ल्ड कप की बात करे तो इस बार भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की तारीख और जगह: 5 नवंबर (कोलकाता) है ।


8. अफगानिस्तान 

विश्व कप में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ अब तक सिर्फ एक मैच ही खेला है। 2019 में इंग्लैंड में आयोजित हुए टूर्नामेंट में भारत ने अफगान टीम को 11 रन से हराया था। ये मैच काटे का हुआ था, लेकिन शमी ने अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख पलट दिया और भारत को जीत दिला दी। अब अगर 2023 वर्ल्ड कप की बात करे तो इस बार भारत बनाम अफगानिस्तान मैच की तारीख और जगह: 11 अक्टूबर (नई दिल्ली) है।


9. नीदरलैंड 

नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप में भारत अब तक एक भी मैच नहीं हारा है। 2003 और 2011 में दोनों के बीच दो मैच हुए थे और टीम इंडिया ने दोनों मुकाबलों में आसानी से जीत हासिल की थी। अब अगर 2023 वर्ल्ड कप की बात करे तो इस बार भारत बनाम नीदरलैंड मैच की तारीख और जगह: 12 नवंबर (बेंगलुरु) है।


Follow For More Sports Updates And If You Are a Fantasy Sports Fan, Download our Mobile App Now!

Oh hi there 👋 It’s nice to meet you.

Sign up to receive awesome content in your inbox, every day.

Thankyou for subscribing us!

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

  • Daily Updates
    FSK Sports Update: Indian Cricket Team and Pakistan Cricket Team Can Create History in Coming Days!
  • Grand Theft Auto VI
    Grand Theft Auto VI Trailer Leaked: The Most Anticipated Game of All Time
  • WPL 2024
    FSK Sports Update: WPL 2024 Auction, 165 Players to be Included!
  • Indian Team
    FSK Sports Update: India Defeats Australia and Wins the Series!
  • rohit sharma & virat kohli
    FSK Sports Update: Rohit Sharma & Virat Kohli Will Not Play Against South Africa!
  • Facebook
  • Instagram
  • Twitter
  • YouTube
Join Our Telegram Channel for the live and final update
  • About Us
  • Career / Join Our Team
  • Privacy Policy
  • Terms and Condition

For partnership, affiliate marketing, or any other kind of business queries contact:

Mob: 9559966778
Email Id: marketing@scoresnow.in

©2023 | Design: Newspaperly WordPress Theme

Pop up Banner for FSK