कहानी तब की जब बुमराह ने 6 बॉल में मारे 35 रन, बैटिंग देख वर्ल्ड क्रिकेट हुआ दीवाना!
आज हम एक ऐसे ब्लोअर की कहानी लेकर आये है , जिसे जब बैटिंग करने का मौका मिला तो उसने सामने वाली टीम के धागे खोल दिए। जी बात कर रहे है, बूम बूम बुमराह की। दिन था 2 जुलाई साल 2022, एजबेस्टन का मैदान और सामने टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट चटका चुके तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड। दरअसल, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे। 377 के स्कोर पर भारतीय टीम ने अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। और अब पारी का 84वां ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड फेंकने आए।
बुमराह ने स्टुअर्ट को युवराज की याद दिलाई
मैच की बारीकियों की बात करे तो 84वां ओवर की पहली ही गेंद पर बुमराह ने बल्ले से जोरदार चौका निकाला। फिर ओवर की दूसरी गेंद स्टुअर्ट ब्रॉड ने वाइड फेंकते हुए खुद को बचा तो लिया था। लेकिन बुरी किस्मत के कारण बॉल विकेटकीपर के सिर के ऊपर से निकल गयी, और भारत के खाते में चार रन जुड़ गए। फिर जब स्टुअर्ट ब्रॉड ने ओवर की तीसरी गेंद फेंकी तो वो बुमराह ने उसे बॉउंड्री के बाहर का रास्ता दिखा छक्के में बदल दिया।
लेकिन अगले ही पल इंग्लिश को इस बात का सदमा लगा की ये तीसरी गेंद नो बॉल थी। जीसे अब भारत के खाते में 7 रन जुड़ने वाले थे। और देखा जाए तो अभी तक ओवर में बस एक ही लीगल डिलीवरी हुई थी। फिर इसके बाद जब स्टुअर्ट ने अगली बॉल डाली जो फूल टॉस थी, जिस पर बुमराह ने चौका जड़ दिया और इसकी अगली गेंद पर भी चौका लगा, बुमराह ने इंग्लिश ब्लॉअर की लाइन और लेंथ बिगाड़ दी थी।
Read Also: जब आखिरी ओवर में कोहली ने पाकिस्तान के मुँह से छीन ली थी जीत।
28 रन के बाद भी ओवर की 2 बॉल बाकी थी
लगातार तीन चौके खाने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड को वो दिन अच्छे से याद आ चुका था, जब युवराज ने उनके ओवर में 6 बॉल पर 6 छक्के मारे थे। क्योंकि 4 बॉल में 28 रन खाने के बाद भी स्टुअर्ट ब्रॉड को 2 बॉल और फेकनी अभी बाकी थी। और फ़ी जैसे ही स्टुअर्ट ने अपनी पांचवी बॉल फेंकी, बूम-बूम के बल्ले से एक और गगनचुंबी छक्का निकला। हालांकि, आखिरी गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड बाउंड्री बचाने में सफल रहे थे। बता दें ओवर में 4,5,7,4,4,4,6,1 करके बुमराह ने 35 रन भारत के खाते में जोड़े थे। बुमराह के बल्ले से इतिहास रचा जा चुका था। टी-20 के बाद टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम दर्ज़ हो चूका है।
Follow For More Sports Updates And If You Are a Fantasy Sports Fan, Download our Mobile App Now!