एशिया कप 2023 में भारत को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। शुक्रवार को हुए बांग्लादेश बनाम भारत का मैच सुपर फोर का आखिरी मैच था । भारतीय टीम रविवार यानी 17 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ फाइनल खेलेगी जबकि बांग्लादेश पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। बांग्लादेश ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 266 रन का लक्ष्य रखा और भारत को 49.5 ओवर में 259 पर समेट दिया थे।
भारत का टॉप ऑर्डर हुआ फ्लॉप।
इस मैच में भारत के ओपनर शुभमन गिल ने जुझारू शतकीय पारी खेली। उन्होंने 133 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों के दम पर 122 रन स्कोर बोर्ड पर लगा डाले। वहीं कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वो पहले ओवर में ही अपना विकेट गंवा बैठे थे। साथ ही डेब्यूटेंट तिलक वर्मा ने 9 गेंदों में और ईशान किशन ने 15 गेंदों पांच पांच रन भारत के खाते में जोड़े। हालांकि, गिल ने एक छोर से मैच को संभाला हुआ था। उन्होंने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़ने के बाद, सूर्यकुमार यादव के साथ 34 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली थी।
इसके बाद, अक्षर और शार्दुल ठाकुर ने 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आठवें विकेट के लिए 40 रन जोड़े। भारत को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। लेकिन अक्षर और शार्दुल के 49 वें ओवर में आउट होने के साथ ही मैच हाथ से फिसल गया। भारत को 50 वें ओवर में 12 रन की दरकार थी। लेकिन टीम 4 रन ही जुटा सकी क्योंकि , मोहम्मद शमी भारत की ओर से आउट होने वाले आखिरी प्लेयर थे। उन्होंने तंजीम द्वारा डाले गए 50वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाया था। पर अगली गेंद पर ही डबल चुराने के प्रयास में आउट हो गए। और प्रसिद्ध कृष्णा तो बिना खाता खोले नाबाद लौटे।
भारत के विकेट – टेकर
भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक शिकार किया।
Read Also: श्रीलंका के हाथों मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान एशिया कप से बाहर।
बांग्लादेश की निराशाजनक शुरुआत।
बांग्लादेश ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन जुटाए। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। ओपनर तंजीद हसन ने 13 रन बनाकर तीसरे और लिटन दास चौथे ओवर में 0 पर आउट हो गए। वहीं अनामुल हक ने 4 रन पर तो और मेहदी हसन मिराज ने 13 रन पर बल्ला रोक दिया। बांग्लादेश ने 14 ओवर तक 59 रन ही जोड़े और 4 विकेट गंवा दिए थे। पर कप्तानी पारी खेलते हुए शाकिब और तौहीद ने पांचवें विकेट के लिए 101 रन की पार्टनरशिप कर टीम को 160 के पार पहुंचाया। शाकिब 34 वें ओवर में पवेलियन लौटे। उन्होंने 85 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 80 रन की पारी कप्तानी पारी खेली। तौहीद ने 81 गेंदों में 5 चौकों और 2 सिक्स के जरिए 54 रन बनाए पर वह भी 42 वें ओवर में आउट हो वापस पवेलियन लौट गए। नौवें नंबर पर नसुम अहमद उतरे उन्होंने 45 गेंदों में 44 रन जोड़े । और आखिर में मेहदी हसन 29 और तंजीम हसन साकिब 14 रन बनाकर नाबाद रहे।
बांग्लादेश के विकेट – टेकर
बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन जबकि डेब्यूटेंट तंजीम हसन साकिब और महेदी हसन ने दो-दो विकेट हासिल किए। शाकिब अल हसन और मिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
हार से उठे सवाल।
एशिया कप 2023 फाइनल और विश्व कप से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन फैंस के लिए निराशाजनक है। भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स शेयर किए गए। अगर भारतीय खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन को देखें तो यह विश्व कप की तैयारी पर सवाल उठाता है। फैंस ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर सवाल भी किया है।
Follow For More Sports Updates And If You Are a Fantasy Sports Fan, Download our Mobile App Now!