PKL Top 5 Raiders in PKL History – Vivo प्रो कबड्डी लीग का 9वां सीजन 7 अक्टूबर से शुरू होने वाला हैं। 5 और 6 अगस्त को इस सीजन के लिए बोली लग चुकी थी। पवन सहरावत इस सीजन के सबसे महँगे खिलाड़ी हैं। पवन सहरावत को 2.26 करोड़ में सबसे ज्यादा पैसे देकर तमिल थलाइवाज ने खरीदा था। इससे ही आप अंदाजा लगा सकते है कि कबड्डी में रेडर की अहमियत कितनी ज्यादा हैं। तो आज हम बात करेंगे उन खिलाड़ियों की जिनके नाम है सबसे ज्यादा राइड पॉइंट हासिल करने का खिताब।
नंबर 5: राहुल चौधरी (Rahul Chaudhri)
इस लिस्ट में 5 नंबर पर आने वाले राहुल को हर कोई जानता है उनकी कदकाठी की वजह से वो आराम से लाइन को टच कर लेते हैं। राहुल चौधरी ने अब तक 129 मैच खेले हुए जिसमें उन्होंने कुल 968 राइड पॉइंट कमाए हैं। राहुल ने 40 सुपर10 भी लगा रखे हैं। इस बार राहुल जयपुर पिंक पैंथर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। जयपुर ने राहुल को उनके बेस प्राइस 10 लाख में खरीदा था।
नंबर 4 : दीपक निवास हुड्डा(Deepak Niwas Hooda)
जयपुर पिंक पैंथर्स के पूर्व कप्तान और लेफ्ट रेडर दीपक निवास हुड्डा के नाम 973 रेड पॉइंट हैं। वो इस लिस्ट में 4 स्थान पर और वो एकलौते ऑलराउंडर है जो कि टॉप 5 रेडर में आते हैं। दीपक ने 35 सुपर10 भी लगा रखी हैं। दीपक निवास हुड्डा को बंगाल वारियर्स ने 43 लाख में खरीदा हैं। सीजन 9 में वो बंगाल के लिए क्या कमाल कर सकते हैं ये तक अब देखना ही होगा।
नंबर 3 : पवन कुमार सहरावत(Pawan Kumar Kumar Sehrawat)
सीजन 9 के सबसे महँगे खिलाड़ी टॉप 3 रेडर में ना आए हो ही नही सकता। पवन ने अब तक 104 मैचों में 986 रेड पॉइंट कमाए हैं। पवन ने पिछले सीजन 478 रेड करी थी जिसमें पवन ने 304 पॉइंट हासिल किए। पवन को इस सीजन 2.26 करोड़ में तमिल थालियवस ने खरीदा हैं। पवन के नाम 49 सुपर 10 का भी खिताब हैं। तमिल की टीम को उनसें काफी उम्मीदें हैं।
नंबर 2: मनिंदर सिंह(Maninder Singh)
बंगाल वारियर्स के मौजूदा कप्तान और तेज़ रफ़्तार से विरोधी खिलाड़ी को टच करके कूद लगाने वाले मनिंदर सिंह 993 पॉइंट के साथ नंबर 3 पर आते हैं। यही नहीं वो लगभग 10 रेड प्वाइंट की औसत से प्रति मैच अंक हासिल करते हैं। मनिंदर को इस सीजन भी बंगाल वारियर्स ने 95 लाख में रिटेन किया हैं।
नंबर 1: प्रदीप नरवाल(Pardeep Narwal)
अपनी डुबकी के लिए महशूर प्रदीप नरवाल 131 मैचों में 1348 रेड पॉइंट के साथ सबसे सर्वश्रेष्ठ रेडर हैं। वो एकलौते ऐसे खिलाड़ी है प्रो कबड्डी लीग में जिनके नाम 1000 पॉइंट 1100 पॉइंट 1200 पॉइंट 1300 पॉइंट का खिताब हैं। प्रदीप ने 68 सुपर10 भी लगा रखे हैं। उनका अविश्वसनीय रेडिंग स्किल उन्हें इस लीग का सर्वश्रेष्ठ रेडर बनाता है. इस साल भी वो यूपी यौद्धा के लिए खेलते दिखेंगे। यूपी की टीम ने उन्हें फाइनल बिड मैच (FBM) कार्ड का प्रयोग करके 90 लाख में अपने पास ही रख लिया था।