बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष Sourav Ganguly कथित तौर पर आगामी IPL 2023 सत्र के लिए वापस से एकबार फिर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फ्रैंचाइजी के साथ बतौर क्रिकेट निदेशक (Director of Cricket) के रूप में एक समझौते के तहत आईपीएल में वापसी करने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभालने से पूर्व सौरव गांगुली 2019 में मेंटर की भूमिका में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे।
Delhi Capitals में सौरव गांगुली के वापसी की संभावना
आपको बता दें कि समाचार एजेंसी पीटीआई के एक सूत्र के हवाले से यह खबर सामने आ रही है, हालांकि अभी इसको लेकर दिल्ली कैपिटल्स व सौरव गांगुली की ओर से आधिकारिक पुष्टि होनी शेष है। आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने पिछले साल अक्टूबर माह में बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ दिया था, जिसके चलते उनकी जगह भारत के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी ने इस भूमिका में अपना पदभार संभाल लिया है।
भारत के बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे सौरव गांगुली अब ILT20 टीम दुबई कैपिटल्स और SA20 League टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स के साथ मिलकर फ्रेंचाइज़ी के सभी क्रिकेट कार्यक्षेत्रों की देखरेख करेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले दिसंबर माह में आयोजित हुई आईपीएल 2023 नीलामी में पांच खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, फिल सॉल्ट, रिले रूसो और मनीष पांडे का नाम शामिल है। IPL 2022 की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स टीम प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर काबिज रही थी।
Delhi Capitals IPL 2023 Squad:
Rishabh Pant (captain), David Warner, Prithvi Shaw, Ripal Patel, Rovman Powell, Sarfaraz Khan, Yash Dhull, Mitchell Marsh, Lalit Yadav, Axar Patel, Anrich Nortje, Chetan Sakariya, Kamlesh Nagarkoti, Khaleel Ahmed, Lungi Ngidi, Mustafizur Rahman, Aman Khan, Kuldeep Yadav, Praveen Dubey, Vicky Ostwal, Ishant Sharma, Phil Salt, Mukesh Kumar, Manish Pandey, Rilee Rossouw
Follow for more Sports Updates and If You are a Fantasy Sports Fan, Download Our Mobile App. Also, follow our Facebook page Scores Now.
TELEGRAM: t.me/fantasyplayingelv
Instagram: https://www.instagram.com/scoresnow.in