अफगानिस्तान टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज Rahmanullah Gurbaz IPL 2023 में अपनी शिरकत को लेकर बेहद ही उत्साहित नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि आईपीएल 2022 नीलामी में रहमानुल्लाह गुरबाज को गुजरात टाइटंस फ्रैंचाइजी ने खरीदा था और ऐसे में इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने टेड्रिंग माध्यम से खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल कर लिया है। इस बीच रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने उस पसंदीदा खिलाड़ी का नाम बताया है जिसकी कप्तानी में वह क्रिकेट खेलने की इच्छा रखते हैं। गुरबाज के मुताबिक धोनी की कप्तानी में खेलना उनके लिए एक सपने के समान हैं, हालांकि इस बार वह श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर फ्रैंचाइजी के लिए खेलते नजर आएंगे। इसी के साथ गुरबाज नेे यह भी बताया है कि बचपन में एबी डिविलियर्स उनके आइडल थे।
धोनी की कप्तानी में खेलना मेरा सपना- Rahmanullah Gurbaz
रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने हालिया बयान में अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह चेन्नई सुपर किंग्स फ्रैंचाइजी में धोनी की कप्तानी में खेलने की इच्छा रखते हैं और चाहते हैं कि जल्द ही उनका यह ख्वाब पूरा हो जाए। आपको बता दें कि पिछले साल आईपीएल 2022 विजेता गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे रहमानुल्लाह गुरबाज को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, हालांकि हालिया तौर पर एशिया कप 2022 और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें इस साल केकेआर में मौका मिलने के आसार प्रबल हैं।
धोनी के साथ खेलने की इच्छा अभीतक पूरी न करने होने को लेकर गुरबाज इस बात को लेकर भी बेहद उत्साहित हैं कि उन्हें धोनी की कप्तानी वाली सीएसके फ्रैंचाइजी के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। फिलहाल गुरबाज ने केकेआर में शामिल होने के बाद फैंस को एक संदेश के माध्यम से इस बात से अवगत कराया था।
Follow for more Sports Updates and If You are a Fantasy Sports Fan, Download Our Mobile App. Also, follow our Facebook page Scores Now.
TELEGRAM: t.me/fantasyplayingelv
Instagram: https://www.instagram.com/scoresnow.in