दोस्तों, मैच देखते हुए अक्सर आपने सोचा तो होगा, कि जो खिलाड़ी स्क्रीन पर नज़र आ रहा है , उसे ये मैच खेलने के कितने पैसे मिल रहे होंगे ? तो आज हम आपके लिए इस सवाल का जवाब लेकर आये हैं। दरअसल BCCI ने एक नई पॉलिसी लागू करते हुए अब मैच फीस के तौर पर महिला और पुरुष के बीच के भेदभाव को ही खत्म कर दिया है। बीसीसीआई ने हाल ही में कहा कि अब से महिला और पुरुष को बराबर मैच फीस मिला करेगी। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा। “ यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बीसीसीआई ने इस भेदभाव को दूर करने के लिए पहला कदम उठा लिया है। हम अपनी अनुबंधित महिला क्रिकेटर्स के लिए वेतन इक्विटी पॉलिसी लागू कर रहे हैं। जिसके बाद पुरुष और महिला मैच में दोनों खिलाडियों को बराबर की फ़ीस मिला करेगी। “ लेकिन हमारा सवाल अभी भी वहीं है कि आखिर एक मैच के कितने पैसे मिलते है भारतीय महिला क्रिकेटर्स को ?
Read Also: क्या बाबर आजम ने की शाहीन अफरीदी पर सर्जिकल स्ट्राइक ?
भारतीय महिला क्रिकेटर्स की मैच फ़ीस
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया कि पुरुषों को टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच खेलने के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं। अब इतनी ही फीस महिला क्रिकेटर्स को भी मिला करेगी। इसके साथ ही जय शाह ने इस फैसले का सपोर्ट करने के लिए अपेक्स काउंसिल का भी धन्यवाद दिया था। बता दें कि अभी महिला क्रिकेटर को किसी एक वनडे या T20 इंटरनेशनल मैच के लिए बस 1 लाख रुपये ही मिलते थे। और एक टेस्ट मैच के लिए 4 लाख की फीस मिलती थी। जो की अब बढ़ कर पुरुष खिलाड़ी जितनी ही हो चुकी है। मतलब की अब भारतीय महिला क्रिकेटर्स को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये प्रति मैच मिलते है।
अब तक औसतन इतने रुपये मिलते थे महिलाओं खिलाडियों को
यदि औसतन तुलना की जाए तो अब तक सीनियर महिला क्रिकेटर्स को घरेलू क्रिकेट में प्रत्येक मैच के लिए लगभग 20 हजार रुपये फीस मिलती थी। यह किसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेटर के लगभग बराबर की ही फ़ीस है। जबकि सीनियर पुरुष खिलाड़ी प्रतिदिन मैच फीस के तौर पर औसतन 60 हजार रुपए की कमाई करते हैं। ऐसे में पैसों को लेकर महिला और पुरुषों के बीच एक बड़ा अंतर बनता जा रहा था। मगर अब यह भेदभाव भी दूर हो चुका है। 2022 से पहले महिला क्रिकेटरों को मैच फीस के तहत सिर्फ 12,500 रुपये ही दिए जाते थे। आपको बता दें कि बराबर फ़ीस की पहल न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुरू की थी। इसको लेकर NZC और 6 बड़ी एसोसिएशन के बीच एग्रीमेंट भी हुआ है। साथ ही यह डील पहले पांच साल के लिए की गई है।
Follow For More Sports Updates And If You Are a Fantasy Sports Fan, Download our Mobile App Now!