बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 दिसम्बर को भारतीय समय अनुसार सुबह 6:30 बजे जॉन डेविस ओवल, क्वींसटाउन में खेला जाएगा।
MATCH DETAILS
मैच- बांग्लादेश महिला बनाम न्यूज़ीलैंड महिला (3RD T20)
समय- 7 DEC, 6:30 PM बजे
स्थान- डेविस ओवल, क्वींसटाउन
FANTASY Dream11 PREDICTION 3rd T20 NZ-W VS BD-W
न्यूज़ीलैंड की टीम पहले ही शुरुआती दोनों ही मुकाबले जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। न्यूज़ीलैंड की टीम आखिरी मुकाबले को भी जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम करना चाहेगी, वहीं बांग्लादेश की टीम भी आखिरी मैच में जीत हासिल करके क्लीन स्वीप होने से बचने की कोशिश करेगी।
पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम को 32 रनों से जीत हासिल हुई थी, वहीं दूसरे मैच में कीवी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम को 132 रनों से शिकस्त दी थी।
READ THIS ALSO IPL Mini Auction 2023 Live Latest News
PITCH REPORT:
अगर हम पिच की बात करें तो डेविस ओवल के ग्राउंड पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलने वाली है छोटा ग्राउंड होने के कारण यहां बड़ा स्कोर बड़े ही आराम से बन जाता है।
डेविस ओवल स्टेडियम की सामने की बॉउंड्री काफी छोटी है वहीं तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर के बाद कोई भी मदद मिलने के आसार नहीं है। डेविस ओवल की पिच पर महिला क्रिकेट में औसत स्कोर 146 है।
टॉस जीतकर दोनों ही कप्तान पहले गेंदबाज करने का फैसला ले सकते हैं, डेविस ओवल की पिच पर दूसरी पारी में रनों का पीछा काफी आराम से हो जाता है।
मौसम की बात करें तो क्वींसटाउन में बारिश होने की थोड़ी बहुत उम्मीद है, मौसम विभाग के अनुमान से बारिश होने के आसार 18% है और पुरे दिन घने बदल छाए रहेंगे।
FANTASY Dream11 PREDICTION 3rd T20 NZ-W VS BD-W
दोनों टीमों की स्क्वाड
New Zealand Women:
सोफी डिवाइन (कप्तान), जेस मैकफैडयेन, सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, एमेलिया केर, हेली जेन्सेन, जेस केर, ली ताहुहु, फ्रैन जोनास
Bangladesh Women:
निगार सुल्ताना (कप्तान), मुर्शिदा खातून, फरजाना हक़, दिलारा अख्तर, रूमाना अहमद, ऋतू मोनी, संजीदा अख्तर मेघला, सलमा खातून, जहाँआरा आलम, नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून
Checkout LIVE SCORE of NZ-W VS BD-W Dream11
3rd T20 NZ-W VS BD-W DREAM11 AND FANTASY TEAM:
Wicketkeeper- M. Green
Batters- S. Akhter, R. Burns, F. Hoque, S. Bates
Allrounder- R. Moni, A. Kerr
Bowlers- M. Akter, F. Jonas, H. Jensen, L. Tahuhu
READ THIS ALSO ICCA T20 MEM VS DGA: Fantasy Prediction, Dream 11 Team, Dream 11 Prediction, Pitch Report, Live Score
FOR LIVE SCORE OF IND VS NZ T20 SERIES YOU CAN FOLLOW OUR PAGE
Checkout LIVE SCORE
Follow for more Sports Updates and If You are a Fantasy Sports Fan, Download Our Mobile App. Also, follow our Facebook page Scores Now.