ऑस्ट्रेलिया महिला टीम पांच मैचों की टी-20 खेलने भारत आई हुई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला डॉ. डी. वाई. पाटिल अकेडमी, मुंबई में 9 दिसम्बर को खेला जाएगा।
DREAM 11 PREDICTION IN-W VS AU-W 2022
मैच डिटेल्स
भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला
समय – 9 Dec, 7:30 PM IST
स्थान- डॉ. डी. वाई. पाटिल अकेडमी, मुंबई
PITCH REPORT:
पिच अगर बात कर ली जाए डॉ पाटिल अकडेमी के ग्राउंड पर स्पिनर्स को काफी मदद मिल सकती है, शुरुआत में इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है लेकिन पिच पर समय बित्ताकर बल्लेबाज अच्छे रन बना सकता है। दोनों ही टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती हैं, उसका ज्यादातर कारण ओस फैक्टर है।
READ THIS ALSO IPL Mini Auction 2023 Live Latest News
WEATHER REPORT:
पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल नजर आया है, लेकिन फिर भी यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 145 रन है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बारिश होने की कोई भी संभावना नहीं है, लेकिन सर्दियों में मैच होने के कारण ग्राउंड पर ओस गिर सकती है।
दोनों टीमों की स्क्वाड
DREAM 11 PREDICTION IND-W VS AUS-W 2022
IND-W SQUAD:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, देविका वैद्य, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल।
AUS-W SQUAD:
एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ (उप कप्तान), डार्सी ब्राउन, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड।
Checkout LIVE SCORE of DREAM11 IN-W VS AUS-W
IND-W VS AUS-W 2022 1st T20 Dream11 and Fantasy 11 Team:
Wicketkeeper: A. Healy
Batters: B. Mooney, H. Kaur, S. Mandhana, S. Verma
All-rounders: D. Sharma, A. Gardner
Bowlers: J. Jonassen, M. Schutt, R. Gayakwad, R. Singh Thakur
READ THIS ALSO ICCA T20 DDD VS ECC: Fantasy Prediction, Dream 11 Team, Dream 11 Prediction, Pitch Report, Live Score
The fantasy teams of the Indian Women vs Australia Women upcoming matches will be released as we move closer to the particular games. Stay Tuned For The Updates.
Follow For More Sports Updates And If You are a Fantasy Sports Fan, Download Our Mobile App