इस समय सबसे ज्यादा पंसदीदा फॉरमेट टी-20 बना हुआ हैं। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी इस फॉरमैट के काफी दीवाने हैं। ओर खासकर इस फॉरमेट में लगने वाले गगनचुंबी 6s के। मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी हैं। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड मेलबर्न में भी लंबे लंबे 6s लगते दिखेंगे। आज बात करेंगे उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड में सबसे ज्यादा 6s लगाए हैं। इस लिस्ट में 2 भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद हैं।
नंबर 5: Shane Watson (31 sixes)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन इस लिस्ट में 5 नंबर पर आते हैं। शेन ने टी-20 वर्ल्ड कप में 24 मैच खेले हैं। शेन ने 31 6s की मदद से 537 रन बनाए हैं। शेन ने IPL में राजस्थान और चेन्नई के लिए मैच विनिंग पारी भी खेल रखी हैं।
नंबर 4: David Warner (31 Sixes)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ओर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस लिस्ट 31 6s के साथ इस लिस्ट में 4 स्थान पर हैं। डेविड ने टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 30 मैच खेले हैं और 762 रन बोर्ड पर लगा रखे हैं। इस साल भी वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के खेमे में हैं।
नंबर 3: Rohit Sharma (31 Sixes)
भारतीय मेंस टीम के कप्तान और पुल शॉट किंग रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम में एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सारे टी-20 वर्ल्ड कप खेले हुए हैं। रोहित शर्मा ने अब टी-20 वर्ल्ड में 33 मैच खेले हैं और उनमें 31 6s की मदद से 847 रन बना रखे हैं। इस टी-20 वर्ल्ड कप में वो भारतीय टीम की कमान संभाले हुए हैं। सभी भारतीय फैंस को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
नंबर 2: Yuvraj Singh (33 Sixes)
2007 टी-20 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ दी टूर्नामेंट से नवाजे गए युवराज सिंह इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी पारी को कोई नही भूल सकता खुद गेंदबाज ब्रॉड भी नही। युवराज सिंह ने 31 मैच खेले हैं टी-20 वर्ल्ड कप में और उन्होंने कुल 33 6s भी लगा रखे हैं।
नंबर 1: Chris Gayle (63 Sixes)
तूफान कहे जाने वाले खिलाड़ी क्रिस गेल इस लिस्ट के बादशाह ना हो ये बिल्कुल नामुकिन हैं। गगनचुंबी 6s लगाने में इनका कोई तोड़ नही दिग्गज गेंदबाजों की गेंद पर इन्होंने स्टेडियम के बाहर तक 6s लगा रखे हैं। क्रिस गेल ने 33 मैचों में 973 रन के साथ 63 6s भी लगाए हुए हैं।