भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्लेबाजी क्रम को लेकर लगातार कई तरह की संभावनाएं और कयास जारी है। ऐसे में विशेषज्ञ लगातार इस बात पर अपने विचार जाहिर करते नजर आ रहे हैं कि आगामी T20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव को किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। आपको बता दें इन सभी जारी कयासों पर विराम लगाते हुए सूर्यकुमार यादव ने खुद को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त बताया है। साथ ही सूर्यकुमार ने यह भी कहा है कि वह किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने को लेकर अधिक सहज हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बीच नंबर 3 पर कौन बल्लेबाजी करेगा यह चर्चा जोरों पर हैं, लेकिन सूर्यकुमार ने खुद को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त बताते हुए सभी कयासों पर विराम लगा दिया है।
सूर्यकुमार यादव ने चौथे नंबर पर खेले हैं सर्वाधिक मुकाबले
ICC T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 4 पर काबिज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अभी तक अपने करियर में कुल मिलाकर 28 T20 मैच खेले हैं। सूर्यकुमार ने इन मैचों में 36.9 के औसत व 173.3 के स्ट्राइक रेट से कुल 811 रन बनाए हैं।
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज बल्लेबाज 4 T20 मुकाबलें खेले हैं, वहीं नंबर 3 स्थान पर 7 मुकाबले, नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 12 मुकाबले और नंबर 5 पर 3 T20 मुकाबले खेले हैं।
8 से 14 ओवर को बताया टी20 में सबसे अहम
सूर्यकुमार यादव ने एक समाचार एजेंसी को दिए गए अपने हालिया बयान में यह जाहिर किया है। टी20 क्रिकेट में सबसे अहम ओवरों के सवाल पर जवाब देते हुए सूर्यकुमार ने अपने जवाब में कहा कि,’यकीनन टी20 क्रिकेट में पॉवरप्ले ओवर के ओवर बेहद अहम होते हैं लेकिन मेरे नजरिए से 8 से 14 ओवर का समय बेहद निर्णायक होता है, जो कि आसानी से मैच का रूख किसी भी ओर बदल सकता है।’