टेनिस स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने शुक्रवार 23 सितंबर लेवर कप में युगल मैच के बाद अपने महान करियर को अलविदा कह दिया। फेडरर अपनी विदाई के दौरान भावुक हो गए तथा साथ ही उनके बगल बैठे राफेल नडाल भी बेहद भावुक नजर आए, जिसे सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किए जा रहे फोटो में देखा जा सकता है। साफ शब्दों में कहें तो इस भावुक अवसर पर फेडरर और नडाल दोनों रोते हुए नजर आए।
इस दौरान सोशल मीडिया पर फेडरर-नडाल की भावुक कर देने वाली तस्वीर को तेजी से शेयर किया जा रहा है। साथ ही दुनिया के कई मशहूर खेल जगत की हस्तियों ने भी फोटो साझा करते हुए फेडरर को अपनी शुभकामनाएं दी। इस बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने वायरल तस्वीर पर ऐसी प्रतिक्रिया दी है जो कम समय में ही लोगों के बीच खूब प्रतिक्रिया बटोर रही है।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फेडरर-नडाल की तस्वीर साझा करते हुए एक मजेदार इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की है। फेडरर-नडाल की भावुक कर देने वाली फोटो को शेयर करते हुए ब्रॉड ने लिखा है,’जब एंडरसन 2052 में रिटायरमेंट लेंगे तब मैं।’ साथ ही ब्रॉड ने एक और स्टोरी साझा की है, जिसमें दोनों बूढ़े नजर आ रहे हैं। ब्रॉड की इस स्टोरी को एंडरसन ने अपने एकाउंट से री-शेयर भी किया है।
ब्रॉड-एंडरसन की जोड़ी इंग्लैंड के लिए कारगर
एंडरसन और ब्रॉड दोनों ही इंग्लिश टीम का अहम हिस्सा रहे हैं, खासकर टेस्ट फॉर्मेट में। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में एक तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर काबिज हैं, वहीं दूसरे नंबर पर उनके गेंदबाजी साथी और दोस्त ब्रॉड हैं।
Follow for more Sports Updates and If You are a Fantasy Sports Fan, Download Our Mobile App. Also, follow our Facebook page Scores Now.