IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज 25 नवंबर को खेले गए 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत की हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में भारतीय कप्तान Shikhar Dhawan का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होनें भारत की हार की वजहों पर खुलकर बात की।
पहले वनडे मैच में हार के बाद Shikhar Dhawan का बयान
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में भारत की हार के बाद कप्तान शिखर धवन ने अपने हालिया बयान में कहा कि-
शुरूआती 10-15 ओवर में गेंद से काफी मदद मिली। यह दूसरे मैदानों से थोड़ा अलग है, उसी के अनुसार योजना बनानी होगी। आज हमने शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंदबाजी की और लैथम ने बेहतरीन आक्रमण किया और न्यूजीलैंड ने हमसे मैच छीन लिया, खासकर 40वें ओवर में। यहीं से खेल की गति बदल गई। यहां खेलने में वाकई मजा आता है। अगर हम जीत जाते तो ज्यादा खुशी होती लेकिन यह एक खेल का हिस्सा है। हमें अपनी योजनाओं को और अधिक समझदारी से लागू करने की जरूरत है और यह सुनिश्चित करना होगा कि हम बल्लेबाजों को उनके बल पर न खेलने दें।
IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिसके चलते पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर शानदार 306 रन बनाए। इस दौरान भारत की सलामी जोड़ी बेहद शानदार रही। बतौर सलामी जोड़ी शिखर धवन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 124 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 80 रनों की पारी खेली। इन्हीं पारियों की बदौलत भारत 50 ओर में 306 रन बनाने में सफल रही।
न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता मैच
दूसरी पारी में 307 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में ही महज 3 विकेट खोकर 309 रन बनाते हुए इस निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लैथम ने सर्वाधिक 145 रनों की पारी खेली तथा उनके साथी खिलाड़ी कप्तान केन विलियमसन ने बखूबी साथ निभाते हुए 94 रन बनाए। इन दो शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।
Follow for more Sports Updates and If You are a Fantasy Sports Fan, Download Our Mobile App. Also, follow our Facebook page Scores Now.