भारत की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं जहां वो इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच और तीन वनडे तथा तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। भारत की टीम इस दौरे की शुरुआत अभ्यास मैच से करेगी जो 23 जून से शुरू होगा।
ये मैच भारत की टीम और इंग्लैंड की घरेलू टीम लीसेस्टरशायर के बीच खेला जाएगा। मजेदार बात ये है कि इस दौरान भारत के चार प्रमुख खिलाड़ी ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा मौजूद हैं।
गौरतलब है कि लीसेस्टरशायर क्रिकेट बोर्ड, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को सहमति दी थी कि वो अपनी अभ्यास मैच के दौरान इस टीम से खेल ले।
बता दें कि भारत के वो सीनियर खिलाड़ी जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम के साथ मौजूद नहीं थे वो इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध रहेंगे।इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, बुमराह, जडेजा जैेसे खिलाड़ी मौजूद है।
एक नजर भारत और लीसेस्टरशायर के बीच होने वाले चार दिन के अभ्यास मैच के लिए दोनों ही टीमों पर –
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
लीसेस्टरशायर: सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नेट बॉली, विल डेविस, जॉय एविसन, लुईस किम्बर, अबी सकांडे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।