पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाली ICC टी-20 वर्ल्ड कप के लिया अपनी 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दी हैं। चोट से जूझ रहे खिलड़ियों को भी टीम में जगह दी गई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना हैं कि जिन चोटिल खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई हैं वो टी-20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे।
तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी की टीम में वापसी हुई हैं। टीम में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया। एशिया कप में जो टीम थी लगभग वही टीम टी-20 वर्ल्ड में उतरेगी।
फख़र जमां को टीम में जगह नहीं दी गई फखर काफी दिनों से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे थे। एशिया कप में भी उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। एशिया कप में फखर को चोट भी आ गई थी। हालांकि हांगकांग के ख़िलाफ़ फखर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने उनको ड्राप करके हैदर अली को जगह दी।
एशिया कप से पहले तेज़ दर्रार गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी को श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच में घुटने में इंजरी हो गई थी। इसके कारण उनको एशिया कप 2022 से बाहर होना पड़ा था। मोहम्मद रिजवान और शादाब खान को भी एशिया कप के दौरान चोट आ गई थी। एक बार फिर से मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में जगह दी गई हैं।
पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला भारत के ख़िलाफ़ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलगा। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को पहली बार वर्ल्ड कप में हराया था। एशिया कप 2022 में भी दोनों टीमों का दो बार मुकाबला हुआ था जिसमें 1 – 1 दोनों टीमों ने मैच जीता था। ICC ने ट्वीट कर बताया कि 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की सारी टिकट बीक चुकी हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की ये मुकाबला कितना रोमांचक होगा।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदरी अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।
रिजर्व: फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी