न्यूजीलैंड में अगले माह ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अपनी 15 सदस्यी टीम का ऐलान कर दिया है। न्यूजीलैंड की टीम पन्ने पर बेहद मजबूत नजर आ रही है, जो कि अन्य टीमों को कड़ी चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिलहाल टीम के वर्ल्ड कप 2022 की स्क्वायड पर बात करें तो इसमें दो ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो कि 2021 वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे, यह दोनों खिलाड़ियों का नाम फिन एलन और माइकल ब्रेसवेल है। न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन करेंगे।
मार्टिन गुप्टिल टीम के अहम खिलाड़ी
T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड के सबसे अहम खिलाड़ियों की सूची में कप्तान विलियमसन के अलावा अनुभवी मार्टिन गुप्टिल का नाम शामिल है, जो कि अपने करियर का 7वाँ टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। इसके अतिरिक्त टी-20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के कंधों पर टूर्नामेंट में बल्लेबाजी अलावा विकेटकीपिंग का भी भार रहेगा।
हेड कोच गैरी स्टीड का बयान
बीते वर्ष 2021 में आयोजित हुए T20 वर्ल्ड कप में लॉकी फर्ग्यूसन की चोट के चलते टीम में शामिल या गया था, उन्हें अब एक बार फिर वर्ल्ड कप के 2022 संस्करण के लिए 15 टीम में जगह दी गई है।
न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल को याद करते हुए अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि-“पिछले साल की घटना के तुरंत बाद वापस से तुरंत इस टूर्नामेंट का होना बेहद अच्छा है। हमने उस मुकाबले में बेहतरीन क्रिकेट खेला था, लेकिन अंत में काफी जीत हासिल नहीं कर सके।
अपने इस बयान के दौरान कोच स्टीड ने बीते साल की तुलना में टीम से जुड़े दो नए खिलाड़ी फिन एलन और माइकल ब्रेसवेल की भी जमकर तारीफ की।
आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड को सुपर 12 मुकाबले के लिए ग्रुप 1 में स्थान दिया गया है। जिसमें न्यूजीलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड तथा अनिर्धारित क्वालीफ़ायर खेलने वाली टीमें शामिल हैं।
T20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यी टीम
न्यूज़ीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी
Follow for more Sports Updates and If You Are a Fantasy Sports Fan, Download our Mobile App