ऑस्ट्रेलिया टीम भारत का दौरा करने 2 दिन पहले मोहाली पहुँच चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम को सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा हैं , अनुभवी तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोरोना वायरस हो गया हैं और अब वो सीरीज से बाहर हो गए हैं। मोहम्मद शमी काफी लंबे समय के बाद टी-20 टीम में वापसी कर रहे थे। उन्होंने पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में आखिरी मैच खेला था।
BCCI के अधिकारी ने PTI को बताया ‘हां, मोहम्मद शमी ने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि लक्षण हल्के हैं. लेकिन उन्हें आइसोलेट रहना होगा और नकारात्मक परीक्षण करने के बाद टीम में फिर से शामिल हो सकेंगे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह जीवन का हिस्सा है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि शमी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे. उस सीरीज के शुरू होने में 10 दिन हैं.’
उमेश यादव की हुई हैं टीम में वापसी
मोहम्मद शमी की जगह अब तेज़ गेंदबाज उमेश यादव को 3 साल बाद भारतीय टी-20 टीम में जगह मिली हैं। उमेश ने 2019 में भी आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था। IPL के पिछले सीजन उनका प्रदर्शन काफ़ी बेहतरीन रहा था KKR की तरफ से खेलते हुए उमेश ने 16 विकेट अपने नाम किए थे। हाल ही में उमेश ने इंग्लैंड में कॉउंटी क्रिकेट खेला था वहां वो चोटिल होने के कारण NCA लौट आए थे।लेकिन अब NCA ने उन्हें हरी झंडी दिखा दी हैं।
साउथ अफ्रीका सीरीज में देखे जा सकते हैं मोहम्मद शमी
शमीऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका भारत का दौरा करने आ रही हैं। उस टीम में भी मोहम्मद शमी को जगह मिली हुई हैं। तो सभी ये उम्मीद लगा रहे हैं कि वो साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज से पहले ठीक हो जाए। उनको ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के 15 सदस्यीय टीम में जगह नही मिली थी उनको स्टैंडब्य में रखा गया था जिसकी वजह से काफ़ी विवाद हुआ था।
IND Squad for Aus Series:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.
Aus vs Ind T-20 Series Schedule:
पहला टी20- 20 सितंबर (मोहाली)
दूसरा टी20- 23 सितंबर (नागपुर)
तीसरा टी20- 25 सितंबर (हैदराबाद)