Ind Vs Ban: मेहदी हसन मिराज के करियर में देखा जाए तो पहले शतक से बांग्लादेश (IND vs BAN) ने बेहद मुश्किल परिस्थितियों से उभरने के बाद भारत (IND vs BAN) के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सात विकेट को लेकर 271 रन का मजबूत स्कोर बना दिया था।
बांग्लादेश की बात करें तो 19वें ओवर में 69 रन पर छह विकेट कम हो गए थे। जिसके बाद मेहदी हसन ने 83 गेंद में आठ चौकों और चार छक्कों से नाबाद 100 रन की पारी खेल लिया था। अलावा महमूदुल्लाह (96 गेंद में 77 रन, सात चौके) के साथ सातवें विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी बना लिया था।
राहुल ने पकड़ा शानदार कैच
रोहित शर्मा के चोटिल होने के साथ टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले केएल राहुल के कैच ने महमूदुल्लाह और मेहदी की साझेदारी तोड़ दिया था। ऋषभ पंत के सीरीज को लेकर बाहर होने की वजह से राहुल कीपिंग कर रहे हैं।
47वें ओवर के दौरान महमूदुल्लाह ने उमरान मलिक की गेंद को लेकर ऑफ साइड में खेलने को लेकर कोशिश किया था। लेकिन शॉट खेलने को लेकर रूम नहीं मिल रहा था और गेंद बल्लेबाज का किनारा लेकर विकेट के पीछे गेंद लग गई थी। वह विकेटकीपर केएल राहुल से काफी दूर गई हुई थी। लेकिन उन्होंने हवा में देखा जाए तो छलांग लगाने के बाद देखा जाए तो गेंद को एक हाथ से लपक लिया था।
भारत के खिलाफ बनाई रिकाॅर्ड वाली साझेादारी
यह भारत के खिलाफ सातवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी मानी जा रही है। मेहदी हसन में देखा जाए तो नासुम अहमद (11 गेंद में नाबाद 18) के अलावा देखा जाए तो आठवें विकेट को लेकर 23 गेंद में 54 रन की साझेदारी बना दिया था।
बांग्लादेश को लेकर टीम अंतिम 10 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेाबजी करने के बाद 102 रन जोड़ने में सफल हो चुका है। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर की बात करें तो सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 37 रन देने के बाद तीन विकेट लिया था। उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ने भी 58 और 73 रन देने के बाद दो-दो विकेट मिल गए थे।
Follow for more Sports Updates and If You are a Fantasy Sports Fan, Download Our Mobile App. Also, follow our Facebook page Scores Now.