टॉस रिपोर्ट: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
मैच का समय: शाम 9:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
1 पारी में डाले जाएंगे सिर्फ 8 ओवर।
मैदान: विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम,नागपुर
भारत नागपुर में- मैच खेले 4/ 2 जीते/जीत प्रतिशत 50%
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 -भारत ने 13 जीते/ ऑस्ट्रेलिया ने 10
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया भारत में टी20- भारत ने 4 जीते/ ऑस्ट्रेलिया ने भी 4 जीते
भारत के तरुप के इक्के- सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह
मौसम: बारिश हो सकती हैं लेकिन तेज़ होने के आसार नही हैं। नागपुर में मौसम को देखते हुए ओस अहम फैक्टर साबित हो सकती है, ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। इसके अलावा पिच पर स्पिनरों को मदद मिल सकती है।
करो या मरो वाला मुकाबला भारत के लिए
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत Paytm T20 सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही हैं। मोहाली में हुए मुकाबले में भारत को मैच 4 विकेट से हारना पड़ा था। आज भारत के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला बन गया हैं। सीरीज में बने रहने के लिए भारत को इस मुकाबले को जीतना ही पड़ेगा। मैच से एक दिन पहले भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपना प्रैक्टिस सेशन बारिश के चलते रद्द करना पड़ा था। आज मैदान गिला होने के कारण टॉस में देरी हुई। जिसके कारण मैच को 8 ओवरों का कारण पड़ा हैं। भारत के गेंदबाजों को 8 ओवरों में कम रन देने होंगे ताकि बल्लेबाजों को आसानी हो चेस करने में ओर भारत ये मैच जीत जाए।
बिक चुकी हैं सारी टिकटें
नागपुर में आज होने वाले टी20 मैच की सारी टिकटें बिक चुकी हैं। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में 1 बार में 45000 लोग बैठकर मैच देख सकते हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की सारी टिकटें बिक चुकी हैं। नागपुर स्टेडियम में लगभग 3 साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच हो रहा हैं।
बुमराह के आने से गेंदबाजी में आएगी धार
बुमराह एशिया कप से पहले चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वो एशिया कप 2022 नहीं खेल पाए थे। एशिया कप में उनकी कमी भारतीय गेंदबाज़ी में खली थी। भारत डेथ ओवरों में मैच को हारता जा रहा हैं।अनफिट होनी की वजह से वो पहले टी20 मुकाबला नही खेल पाए और उनकी जगह खेल रहे उमेश यादव ने काफी रन गवाएं थे। अब बुमराह के आने से भारतीय गेंदबाज़ी में धार आएगी और डेथ ओवरों में भी भारत रन रोक सकती हैं।
भारत की प्लेइंग XI (दो बदलाव)
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत(विकेटकीपर),दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस,एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, सीन एबट,डैनियल सैम्स
Follow For More Sports Updates and If You are a Fantasy Sports Fan, Download Our Mobile App