वीरवार 23 सितम्बर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए दूसरे T20 मैच को भारत ने 6 विकेट से जीता। नागपुर में बारिश के कारण मैदान गिला हो गया था। जिससे टॉस में देरी हुई और मैच को 8 ओवरों का करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवरों में 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए थे। जिसको भारत ने 4 गेंदे शेष रहते जीत लिया था। मैच के हीरो रहे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में ताबड़तोड़ 46 रन की पारी खेल कर मैच को अपने नाम किया।
पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नही रही। पिछले मैच के हीरो रहे कैमरॉन ग्रीन इस बार कोई भी कमाल नहीं दिखा सके। ग्रीन अक्षर पटेल की गेंद खेलते हुए विराट कोहली के थ्रो पर महज 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। ग्रीन के बाद आए बिग हीटर मैक्सवेल बिना खाते खोले अक्षर की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट चले। टिम डेविड भी कुछ खास कर नहीं पाए और 2 रन बनाकर सस्ते में चलते बने।
मैथ्यू वेड की पारी गई खराब
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 15 गेंदों में 31 रन बनाए। हालांकि, आरोन फिंच आखिरी तक नहीं टिक सके और वापसी कर रहे भारतीय तेज़ गेंदबाज बुमराह की यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। उनको बाद खेलने आए मैथ्यू वेड ने अपने हाथ खोलते हुए 20 गेंदों में तूफानी 41 रन की पारी खेली।
पहली पारी में भारत की ओर से गेंदबाजी करने आए अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके, वहीं बुमराह ने 1 विकेट अपने नाम किया।
रोहित ने खेली कप्तानी पारी
91 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही और पहली विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 39 जोड़े। कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 20 गेंदों में 230 की स्ट्राइक रेट के साथ 46 रन बोर्ड पर लगा डाले। केएल राहुल 10 रन बनाकर एडम जम्पा की गेंद पर आउट हो गए। उनके बाद आए किंग कोहली ने 6 गेंदों पर 11 रन बनाए। तो वहीं भारत के 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले आउट हो गए। हार्दिक पंड्या 9 गेंदों में 9 रन ही बनाकर आउट हो गए थे। फिनिशर का रोल अदा कर रहे दिनेश कार्तिक ने 2 गेंदों 10 रन बनाकर मैच को खत्म किया।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए सिर्फ एडम को 3 विकेट और पट कमिंस को 1 विकेट मिला।
Follow for more Sports Updates and If You are a Fantasy Sports Fan, Download Our Mobile App.
Also follow our Facebook page Scores Now.