16 अक्टूबर 2022 से ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है। ऐसे में जब वर्ल्ड कप की शुरुआत को 1 महीने से भी कम समय बचा है, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट में नए नियमों को मंजूरी दे दी है और यह नए नियम आगामी 1 अक्टूबर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लागू होंगे।
इन नए नियमों की शुरुआत से यह साफ है कि आगामी T20 वर्ल्ड कप 2022 ICC के इन्हीं नए नियमों के तहत खेला जाएगा।
जानें ICC द्वारा 1 अक्टूबर से लागू किए जाने वाले नए नियम-
- यदि कोई बल्लेबाज़ शॉट खेलते हुए कैच आउट होता है तो क्रीज़ पर आने वाला नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक पर रहेगा, फिर भले ही मौजूदा दोनों बल्लेबाजों ने स्ट्राइक बदल ली हो। अभीतक ऐसा नहीं होता था, अभीतक यदि स्ट्राइक बदल जाती थी तो अगली गेंद के लिए नॉन स्ट्राइक वाला खिलाड़ी अपने आप स्ट्राइक पर और नया खिलाड़ी नॉन स्ट्राइक पर आ जाता था।
- गेंद की शाइन यानी चमक को कायम रखने के लिए थूंक (Saliva) लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आपको बता दें कि पूर्व में कोरोना के चलते इस नियम को अस्थाई रूप से लागू किया गया था लेकिन अब नियम को स्थाई रूप से लागू कर दिया गया है।
- नियमों में सबसे बड़े बदलाव के तौर पर “मंकाडिंग” (Mankading) के नाम को समाप्त कर आउट करने की इस प्रक्रिया को भी रन-आउट (Run Out) करार दिया गया है।
- टेस्ट अथवा 50 ओवर वनडे खेलों में किसी बल्लेबाज़ के आउट होने पर किसी भी नए खिलाड़ी को 2 मिनट के भीतर मैदान पर पहुंचना अनिवार्य। ऐसा ना करने पर गेंदबाजी कप्तान आउट की अपील कर सकता है। टेस्ट और वनडे में बदलाव के साथ ही T20 क्रिकेट में यह समय 90 सेकंड निर्धारित है।
- बल्लेबाज़ को कोई भी शॉट खेलने के लिए पिच पर रहना अनिवार्य है। पूर्व में ऐसा नहीं था, बल्लेबाज़ कहीं से भी गेंद को मार सकता था। अब अगर बल्लेबाज़ पिच से बाहर जाकर गेंद को हिट करेगा तो उस गेंद को डेड बॉल करार दिया जाएगा।
- फील्डिंग कर रही टीम के खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान यदि कोई आपत्तिजनक मूवमेंट करते हैं तो जुर्माने का रूप में बल्लेबाजी टीम को 5 बोनस रन दिए जाएंगे।
- T20 के साथ ही अब धीमी ओवर गति के लिए T20 में भी जुर्माना लगेगा। इस नियम के तहत निर्धारित समय अवधि में 20 ओवर ना समाप्त कर पाने पर गेंदबाजी टीम के 5 में से 4 खिलाड़ी ही ओवर पूरे होने तक 60 यार्ड सर्किल के बाहर रह सकते हैं।
Follow for more Sports Updates and If You Are a Fantasy Sports Fan, Download our Mobile App