विराट कोहली यकीनन अपने जारी करियर के दौरान ही दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं। ऐसे में हालिया सम्पन्न एशिया कप में अफ़गानिस्तान के खिलाफ शतक ठोंकने के बाद से बीते कुछ सालों से जारी उनके खराब फॉर्म का सूखा भी अब खत्म नज़र आ रहा है। एक ओर जहां पूरे भारत को विराट के फॉर्म में वापस आने पर खुशी है वहीं विपरीत इसके हाल ही में एक पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने T20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली के रिटायरमेंट लेने की भविष्यवाणी कर दी है।
जानें कौन है यह पूर्व पाकिस्तानी पेसर
आपको बता दें कि विराट कोहली के रिटायरमेंट की भविष्यवाणी करने वाले इस पूर्व पाकिस्तानी पेसर का नाम शोएब अख्तर है, जिन्हें ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि शोएब अख्तर के समान अबतक कई अन्य लोगों ने भी विराट कोहली और उनकी भविष्य की योजनाओं पर अपने विचार साझा किए हैं। विराट कोहली जहाँ एक ओर 20 ओवर सीमित क्रिकेट के 100 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं वहीं दूसरी ओर शोएब अख्तर उन्हें टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने की सलाह देते नजर आ रहे हैँ।
शोएब अख्तर ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में ‘कोहली की भविष्य की योजना’ पर अपने विचार रखते हुए ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप के बाद उनके छोटे प्रारूप से संन्यास लेने की संभावना बताई है। साथ ही शोएब अख्तर ने यह भी कहा है कि विराट कोहली का यह निर्णय क्रिकेट के अन्य प्रारूपों में उनके फॉर्म के बेहतरी को लेकर हो सकता है। दो काफी साल और बिना शतक के तीन साल के बाद, विराट ने आखिरकार अपने पहले टी20 शतक के साथ पुराने अंदाज को तोड़ा और सेंचुरियन क्लब में वापसी की। अब टी20 विश्व कप निकट आ रहा है, विराट और टीम इंडिया 2013 के बाद से आईसीसी ट्राफियां नहीं जीतने का एक और झंझट तोड़ना चाहेंगे। भारत ने 2007 में उद्घाटन संस्करण जीता और तब से उन्होंने टी 20 विश्व कप के प्रत्येक संस्करण में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वे थे हमेशा शीर्षक से कम।
कोहली ने एशिया कप में की जबरदस्त वापसी
विराट कोहली ने हालिया संपन्न एशिया कप में शानदार प्रर्दशन करते हुए कुल 5 मैचों में 2 अर्धशतक और 1 शतक की बदौलत 276 रन बनाए। एशिया कप में कोहली के बल्ले से आया यह शतक उनका पहला टी20 शतक है। एशिया कप में कोहली के प्रर्दशन के चलते भारतीय फैंस को आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अधिक उनसे और अधिक बेहतर की उम्मीद है।