एशिया कप 2022 में हार के बाद भारतीय टीम को तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि बावजूद इसके विराट कोहली का वापस फॉर्म में आते हुए रन बनाना देश के लिए सुखद संदेश रहा। विराट कोहली ने एशिया कप के अपने 5 मुकाबले में 92 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 276 रन बनाए। विराट ने अपनी इस पारी में 2 अर्धशतक और एक शतक लगाया। साथ ही आपको बता दें कि एशिया कप में विराट कोहली का पहला T20 शतक अफगानिस्तान के खिलाफ के.एल. राहुल के साथ भारतीय पारी की शुरूआत करते हुए आया।
पूर्व भारतीय विकेट कीपर ने लिया विराट कोहली द्वारा पारी ओपन करने का पक्ष
पूर्व भारतीय विकेट कीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अपने हालिया बयान में विराट कोहली को बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरने का पक्ष लिया है। पार्थिव पटेल ने अपने बयान में कहा कि-“यह बिल्कुल स्पष्ट है। मैं बिल्कुल स्पष्ट था कि विराट कोहली को एशिया कप में ओपनिंग करनी चाहिए और अब उन्हें आगामी T20 विश्व कप में भी ओपनिंग करनी चाहिए। विराट कोहली का ओपनिंग करनी भारतीय टीम को संतुलन प्रदान करता है।”
रोहित के साथ कोहली उतरें बतौर सलामी बल्लेबाज
पार्थिव पटेल ने आगे अपने बयान में विराट और रोहित द्वारा एक साथ भारतीय पारी की शुरूआत करने का समर्थन किया है। उन्होनें अपने बयान में कहा कि,”विराट और रोहित दो अलग शैली के बल्लेबाज हैं। एक ओर जहाँ रोहित शर्मा शुरूआत से आक्रामक रवैया अपनाकर रन गति को तेजी प्रदान कर सकते हैं वहीं दूसरी ओर कोहली संभलकर खेलते हुए गैप बनाकर बेहतरीन पारी खेलने में सक्षम हैं। आगर यह दोनों बल्लेबाज भारत के लिए ओपन करते हैं तो यकीनन ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भी शुरूआती 6 ओवरों में आसानी से 60 रन बना सकते हैं।”
पार्थिव पटेल का यह बयान अप्रत्यक्ष रुप से पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर को करारा जवाब है, जिन्होनें हाल ही में T20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली के T20 अंतर्राष्ट्रीय से संयास लेने की संभावना जाहिर की थी।