Jofra Archer: जोफ्रा आर्चर ने जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाले इंग्लैंड के एक रोडमैप को लेकर एक ऑल-फॉर्मेट क्रिकेटर बने रहने की अपनी इच्छा व्यक्त किया है। वहीं जोफ्रा आर्चर में अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में शामिल होने का इरादा भी स्पष्ट किया है।
Read More: Maxwell भी इस भारतीय खिलाड़ी की बल्लेबाजी से हुए हैरान, तारीफ करते हुए कही ये बात
काफी समय तक आर्चर टीम से रहे बाहर
मार्च 2021 के बाद से आर्चर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहे हैं। वहीं इंग्लैंड टीम के घातक का विकल्प पाना भी काफी मुश्किल होता है। कोहनी के स्ट्रेस फ्रैक्चर होने के बाद पीठ के स्ट्रेस फ्रैक्चर को लेकर, चोटों के एक भयानक दौर को सहन किया है।
लंबे समय तक खेलेने के लिए हैं तैयार
इंग्लैंड टीम योजना बना रही है कि आर्चर जनवरी में पूरी तरह से वापसी करें। उद्घाटन SA20 में MI केप टाउन के लिए दो मैच खेलने जा रहे हैं। इसके बाद उस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम मेें चयन होने जा रहा है।
इसके साथ ही वे इंग्लैंड टीम के साथ टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर शामिल हो सकते हैं। एशेज के लिए समय पर लौटने से पहले वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेंगे।
आर्चर अटकलों से अवगत हो चुके हैं कि उनको टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं नजर आती है।
उन्होंने बताया है कि “टीम काफी मजबूत है कि हम खिलाड़ियों को रोटेट आसानी के साथ कर पाएंगे”। “मैं हर खेल खेलना पसंद करता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे फिजियो मुझे ऐसा करने के लिए तैयार कर सकते हैं। हमारी टीम इतनी मजबूत है कि मैं साल भर सभी प्रारूपों में खेलने के लिए तैयार हो सकता हूं। मुझे नहीं लगता कि हमेशा इतना क्रिकेट का मुद्दा रहता है “।
आर्चर बारबाडोस में परिवार के साथ समय बिता रहे थे। वहीं काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे जिसको लेकर उन्होंने अपनी बात रखी।
Follow for more Sports Updates and If You are a Fantasy Sports Fan, Download Our Mobile App. Also, follow our Facebook page Scores Now.