चर्चित लेजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन आगामी 16 सितंबर से शुरू होने जा रहा है और लीग के इस सीजन में दुनिया के कई महानतम खिलाड़ी यानी लेजेंड्स अपनी क्रिकेट क्रिकेट कला अद्भुत प्रदर्शन दिखाते नज़र आएंगे। एक दौरान जहां लेजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन के आयोजन को लेकर तारीख नज़दीक आती जा रही है वहीं दूसरी ओर legends league cricket के आयोजकों ने अपने आधिकारिक बयान में जाहिर किया है कि लीग के सभी मैचों के सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क (Star Sport Network) व डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा।
लेजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ ने ज़ाहिर की खुशी
लेजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ और सह-संस्थापक रमन रहेजा ने लीग के दूसरे सीजन की शुरुआत से पूर्व लीग से जुड़े सभी स्पांसर और स्टेक होल्डर के साथ को लेकर अपार हर्ष जाहिर किया है। आपको बता दें कि लेजेंड्स क्रिकेट लीग के साथ अडानी स्पोर्ट्सलाइन (Adani Sportsline), जीएमआर ग्रुप (GMR Group), मनिपाल ग्रुप (Manipal Group) और एलएनजे भिलवाड़ा ग्रुप (LNJ Bhilwara Group) जैसी देश को दिग्गज कंपनियों ने साझेदरी की है।
डिज्नी+हॉटस्टार के संवाददाता ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट के साथ उनकी साझेदारी को अहम बताए हुए खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होनें कहा कि हम लेजेंड्स लीग के साथ मिलकर दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट अनुभव प्रदान करेंगे।
यह चार टीमें करेंगी प्रतिभाग
Legends League Cricket के दूसरे सीजन में कुल टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग को सौंपी गई है वहीं इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) के कप्तान गौतम गंभीर होंगे। इसी के साथ भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) की कमान इरफान पठान को सौंपने के साथ ही मनिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers) के कप्तान हरभजन सिंह होंगे।
जानें चारों टीमों के खिलाड़ियों की सूची
गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants)-
वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल, अजंता मेंडिस, मनविंदर बिस्ला, अशोक डिंडा, लेंडल सिमंस, डेनियल विटोरी, केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट बिन्नी, मिशेल मैक्लेनाघन, एल्टन चिगुंबुरा, क्रिस ट्रेमलेट, रिचर्ड लेवी, जोगिंदर शर्मा, ग्रीम स्वान
इंडिया कैपिटल्स (India Capitals)-
गौतम गंभीर (कप्तान), मशरफे मुर्तजा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रजत भाटिया, लियाम प्लंकेट, मिशेल जॉनसन, असगर अफगान, रवि बोपारा, प्रवीण तांबे, दिनेश रामदीन, फरवेज महरूफ, जैक्स कैलिस, पंकज सिंह, जॉन मूनी, प्रॉस्पर उत्सेया, रॉस टेलर , जैक्स कैलिसो
भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings)-
इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, मोंटी पनेसर, नमन ओझा, विलियम पोर्टरफील्ड, शेन वॉटसन, एस श्रीसंत, निक कॉम्पटन, मैट प्रायर, समित पटेल, फिदेल एडवर्ड्स, सुदीप त्यागी, टीनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन
मनिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers)-
हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, फिल मस्टर्ड, मोहम्मद कैफ, परविंदर अवाना, रितिंदर सिंह सोढ़ी, रोमेश कालुविथाराना, दिमित्री मस्कारेनहास, लांस क्लूजनर, रयान साइडबॉटम, वीआरवी सिंह