ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर आने वाले 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप का 8वां संस्करण खेला जाएगा। भारत की टीम अभी साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है।
खबरों की माने तो बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की टीम के साथ चार अतिरिक्त गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया के लिए भेजने का विचार किया है। ये चारों गेंदबाज भारतीय टीम की मदद ट्रेनिंग में करेंगे। जो चार गेंदबाज भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे उसमें शामिल हैं – कुलदीप सेन, चेतन सकारिया, उमरान मलिक और मुकेश चौधरी।
तीन खिलाड़ी खेल रहे ईरानी ट्राफी और एक पुणे में कर रहा अभ्यास
फिलहाल उमरान मलिक, कुलदीप सेन और चेतन सकारिया ईरान ट्रॉफी में खेल रहे हैं वही दूसरी तरफ मुकेश चौधरी पुणे में ट्रेनिंग कर रहे हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप को लेकर पहले ही भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है और इस दौरान टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से बैक इंजरी के कारण बाहर चल रहे हैं।
इसके अलावा मोहम्मद शमी को बीसीसीआई ने रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया है। हालांकि बुमराह अगर इंजरी से उबर नहीं पाते हैं तो मोहम्मद शमी को उनकी जगह टीम में शामिल किया जाएगा।
6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए भरेंगे उड़ान
बता दें कि ये चारों ही गेंदबाज 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। मुकेश चौधरी ने आईपीएल 2022 में दीपक चाहर की गैरमौजूदगी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल की गेंदबाजी की थी। इसके अलावा उमरान मलिक और कुलदीप सेन दो ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार 150+ से ज्यादा की गति की गेंदबाजी कर सकते हैं।
दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका का खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारत की टीम 6 अक्टूबर से अफ्रीका के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। वेस्टइंडीज दौरे की तरह ही इस सीरीज के लिए भी शिखर धवन ही टीम के कप्तान होंगे।
Follow for more Sports Updates and If You are a Fantasy Sports Fan, Download Our Mobile App.Also, follow our Facebook page Scores Now.