T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 को लेकर अफ़गानिस्तान ने अपनी 15 सदस्यी टीम के खिलाड़ियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। मोहम्मद नबी पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर उन्हें टीम की कमान सौंपी गई है और नजीबुअल्लाह जादरान को टीम का उपकप्तान चुना गया है।
ऐसे में अब एशिया कप की हार को भुलाते हुए अफ़गानिस्तान नए सिरे से विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में से पूरे दमखम के साथ उतरने के लिए तैयार है। बीते एशिया कप में अफ़गानिस्तान की शुरुआत बेहद उम्दा रही थी और इन्होनें श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 में जगह बनाई थी लेकिन उनका आगे का सफर बेहतर नही रहा और उन्हें सुपर 4 में श्रीलंका, भारत और पाकिस्तान तीनों के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
एशिया कप स्क्वाड से हुए बदलाव
अफ़गानिस्तान ने हालिया आयोजित एशिया कप स्क्वाड से अपने 5 खिलाड़ियों को बाहर करते हुए 3 अन्य खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। एशिया कप स्क्वाड में शामिल रहे खिलाड़ियों में से समीउल्लाह शिनवारी, हशमतुल्ला शाहिदी, अफसर ज़ज़ई, करीम जनत और नूर अहमद को बाहर का रास्ता दिखाते हुए दरवेश रसूली, क़ैस अहमद और सलीम सफ़ी को 15 सदस्यी टीम में जगह दी गई है। इन मामूली बदलावों की अतिरिक्त अफगानिस्तान टीम के चयनकर्ताओं ने कप्तानी की जिम्मेदारी के लिए नबी पर भरोसा जताने के साथ ही राशिद खान, मुजीब, नजीबुल्लाह जैसे कई अन्य बेहतरीन खिलाड़ियों पर भी अपना विश्वास बरकरार रखा है। इसी विश्वास के सहारे अफगान टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए मैदान पर उतरने को तैयार है।
जानें कैसी है T20 वर्ल्ड कप के लिए चयनित अफ़गानिस्तान की टीम
15 सदस्यी टीम: मोहम्मद नबी (c), नजीबुल्लाह ज़दरान (vc), रहमानुल्ला गुरबाज़ (wk), अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, क़ैस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी, उस्मान गनी
रिजर्व खिलाड़ी: अफसर ज़ज़ई, शराफ़ुद्दीन अशरफ़, रहमत शाह, गुलबदीन नायब